अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का धमाका, वर्ल्ड टीवी प्रीमियर पर बने रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 12:14 PM (IST)
            
            नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने अब टेलीविज़न पर भी जबरदस्त कमाल दिखाया है। स्टार गोल्ड पर इसके वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर ने 4.65 करोड़ दर्शकों और 1.91 करोड़ घरों तक पहुंच बनाई। यह 2025 में अक्षय कुमार की सबसे बड़ी टीवी ओपनिंग बन गई है।
डुअल क्लाइमेक्स बना शोस्टॉपर
इस बार फिल्म का सबसे यूनिक एंगल रहा इसका डुअल क्लाइमेक्स कॉन्सेप्ट — Housefull 5A और Housefull 5B। दोनों वर्ज़न में अलग-अलग “किलर रिवील” देखने को मिले, जिसने दर्शकों को दोहरी एंटरटेनमेंट डोज़ दी। यही वजह रही कि देशभर में इसके प्रीमियर ने टीवी व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ डाले।
स्टार गोल्ड बना ब्लॉकबस्टर्स का हब
‘हाउसफुल 5’ की इस जबरदस्त सफलता के साथ स्टार गोल्ड ने 2025 में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। चैनल ने इस साल के टॉप 4 में से 3 सबसे बड़ी टीवी प्रीमियर फिल्में दी हैं — Stree 2, Chhaava और अब Housefull 5। यह साफ दिखाता है कि स्टार गोल्ड अब “होम ऑफ ब्लॉकबस्टर्स” बन चुका है।
अक्षय कुमार ने जताया फैंस के लिए आभार
टीवी प्रीमियर की सफलता पर अक्षय कुमार ने कहा- 'हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी हमेशा हंसी और फैमिली एंटरटेनमेंट से जुड़ी रही है। टीवी पर भी दर्शकों से इतना प्यार मिलना वाकई दिल छू लेने वाला है। 4.65 करोड़ दर्शक हमारे लिए एक अविश्वसनीय माइलस्टोन हैं। यह साबित करता है कि एक अच्छी, मनोरंजक फिल्म हमेशा दर्शकों के दिलों तक पहुंचती है।'
‘स्टार गोल्ड है हमारा हाउसफुल परिवार’
फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए कहा- 'हाउसफुल 5 का यह शानदार टीवी प्रीमियर हमारी टीम के लिए गर्व का पल है। यह दिखाता है कि यह फ्रेंचाइज़ी आज भी फैमिली ऑडियंस के साथ गहरा कनेक्ट रखती है। हमारी शुरुआत स्टार गोल्ड के साथ हुई थी, और आज भी वे हमारे लिए ‘हाउसफुल फैमिली’ जैसे हैं। साथ मिलकर हमने 2025 का सबसे बड़ा टीवी इवेंट बनाया है।'
स्टार गोल्ड का बयान- 'हर प्रीमियर एक कल्चरल इवेंट बन जाता है'
JioStar Spokesperson ने कहा- 'हमें गर्व है कि हम देश के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर प्रीमियर का डेस्टिनेशन बन चुके हैं। ‘हाउसफुल 5’ का शानदार रिस्पॉन्स यह साबित करता है कि टेलीविज़न आज भी देशभर के दर्शकों को जोड़ने का सबसे मजबूत माध्यम है। हमारे लिए हर प्रीमियर सिर्फ एक टेलीकास्ट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक इवेंट होता है जो लाखों लोगों को साथ लाता है।”
ऑल-स्टार कास्ट और डायरेक्शन की तारीफ
टारुन मंसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस Nadiadwala Grandson Entertainment के बैनर तले बनाई गई थी। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीस, नारगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे सितारों की बड़ी स्टारकास्ट शामिल थी।
हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की एक और गोल्डन सफलता
‘हाउसफुल 5’ का यह ऐतिहासिक टीवी प्रीमियर इस फ्रेंचाइज़ी की गोल्डन लेगेसी में एक और चमकता अध्याय जोड़ गया है। हास्य, स्टार पावर और फैमिली एंटरटेनमेंट का यह हाउसफुल तड़का एक बार
