अश्लील फोटो भेजो… अक्षय कुमार की बेटी नितारा को आया मैसेज, सूझ-बूझ से फिर एक्टर ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 04:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : बॉलीवुड के फेमय एक्टर अक्षय कुमार की बेटी नितारा के साथ कुछ महीने पहले एक चौंकाने वाली घटना हुई। साइबर अवेयरनेस मंथ के दौरान एक्टर ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थीं, जिसमें किसी भी अनजान व्यक्ति के जुड़ने की सुविधा थी।

ऑनलाइन गेम में आया गंदा मैसेज

अक्षय कुमार ने बताया कि गेम के दौरान उनकी बेटी का पाला एक अनजान शख्स से पड़ा। शुरुआत में वह अच्छी-बुरी बातें कर रहा था और खेल की तारीफ कर रहा था। लेकिन इसके बाद उस व्यक्ति ने नितारा से असभ्य और अश्लील फोटो भेजने की मांग की।

बेटी ने तुरंत उठाया सही कदम

नितारा ने इस मांग को देखते ही गेम बंद कर दिया और तुरंत अपनी मां ट्विंकल खन्ना को पूरी घटना बताई। अक्षय कुमार ने कहा कि यह भी एक तरह का साइबर क्राइम है, जो बच्चों और किशोरों के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ट्रंप के टैरिफ विवादों के बीच वॉरेन बफेट ने लोगों को दी बड़ी सलाह, कहा - जल्द से जल्द सोना-चांदी खरीद लो वरना...

अक्षय कुमार की CM से रिक्वेस्ट

इस घटना के बाद अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि स्कूलों में सातवीं से दसवीं तक के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक साइबर पीरियड होना चाहिए। इस पीरियड में बच्चों को ऑनलाइन खतरों, साइबर ब्लैकमेल और डिजिटल दुनिया की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।

अक्षय ने बताया कि ऑनलाइन अपराध सड़क पर होने वाले अपराधों से भी गंभीर हो सकता है। उनका कहना है कि लोग साइबर क्राइम के जरिए पैसे कमाते हैं और बच्चों को ब्लैकमेल करते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि डिजिटल दुनिया में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और उन्हें साइबर खतरों से बचाने के लिए शिक्षा दें।

यह भी पढ़ें - इस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को 60 साल से पहले ब्रेन स्ट्रोक का सबसे ज्यादा खतरा रहता है, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News