निशानची ट्रेलर की सफलता के बाद ऐश्वर्य ठाकरे ने मां और को-स्टार वेदिका संग किए लालबागचा राजा के दर्शन

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार ‘निशानची’ अपने दमदार ट्रेलर की रिलीज के बाद से सुर्खियों में है। अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों के बीच उत्साह और उम्मीदें कई गुना बढ़ा दी हैं। ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद, फिल्म के लीड एक्टर और डेब्यूअंट ऐश्वर्य ठाकरे अपनी मां स्मिता ठाकरे और को-स्टार वेदिका पिंटो के साथ मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे।

फैंस में डेब्यू को लेकर जबरदस्त क्रेज़
‘निशानची’ ऐश्वर्य ठाकरे का डेब्यू प्रोजेक्ट है और फिल्म में उनके अपोज़िट वेदिका पिंटो नज़र आएंगी। दोनों की जोड़ी को पहले ही फ्रेश और इंट्रेस्टिंग माना जा रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया और फैंस के बीच ऐश्वर्य की एंट्री को लेकर गजब का क्रेज़ देखने को मिल रहा है।

डबल रोल में ऐश्वर्य ठाकरे
फिल्म के ट्रेलर में ऐश्वर्य ठाकरे को डबल रोल में दिखाया गया है। वह बबलू और डबलू नाम के जुड़वां भाइयों का किरदार निभा रहे हैं, जो दिखने में एक जैसे हैं लेकिन सोच और रास्ते बिल्कुल अलग हैं। यही फर्क उनके जीवन और किस्मत को बदल देता है।

अनुराग कश्यप की दमदार वापसी
अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ उत्तर प्रदेश के छोटे शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां प्यार, दुश्मनी, रिश्ते और जज़्बात एक्शन, रोमांस और ड्रामा के साथ टकराते हैं। इस फिल्म से कश्यप अपनी रॉ और रियलिस्टिक स्टोरीटेलिंग स्टाइल में वापसी कर रहे हैं।

सपोर्टिंग कास्ट से कहानी को गहराई
फिल्म में वेदिका पिंटो के अलावा मोनिका पनवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे दमदार कलाकार हैं, जो कहानी को गहराई और वज़न देते हैं। देसी फ्लेवर और एनर्जी से भरी यह फिल्म सिनेमाघरों के अनुभव के लिए तैयार है।

19 सितंबर को होगी रिलीज़
‘निशानची’ को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है। एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर यह मसाला एंटरटेनर पूरे भारत में 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News