Afwaah Review: राजनीति और सोशल मीडिया के गेम में फंसे दिखेंगे नवाज-भूमि

Friday, May 05, 2023 - 11:28 AM (IST)

फिल्म  : अफवाह (Afwaah)
कास्ट :   नवाजुद्दीन सिद्दिकी, भूमि पेडणेकर और सुमीत व्यास
डायरेक्टर : सुधीर मिश्रा
रेटिंग : 3.5  

Movie Review: सुधीर मिश्रा की थ्रिलर फिल्म 'अफवाह' आज 5 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, भूमि पेडणेकर और सुमीत व्यास लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोगों की तरह से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि ये एक थ्रिलर फिल्म है, जो दर्शकों के बीच एक अलग ही कहानी लेकर आई है। सुधीर मिश्रा की ये फिल्म उन लोगों के लिए एक सबक है जो अपने फायदे के लिए गलत अफवाह फैलाते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से एक अफवाह आपकी जिंदगी पूरी तरह से बदल देती है। फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने अपने बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत किया है। तो आइए देखते हैं कैसी है फिल्म की कहानी...

 

कहानी
कहानी होती है एक युवा राजनेता सुमीत व्यास की जो अपने राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। वहीं मंगेतर भूमि पेडणेकर जो एक बड़े नेता की बेटी होती है। ये शादी एक तरह का सियासी गठबंधन है जिसे भूमि  मानने से इंकार कर देती है। ऐसे में वह सब कुछ छोड़ घर से भाग जाती है। वहीं जब यह बात सुमीतके कानों तक पहुंचती है तो वह भूमि को ढूंढने के लिए अपने लोग भेजता है, ताकि वह जबर्दस्ती उसे वापस ला सके। इसे दौरान भूमि अमेरिका रिटर्न नवाजुद्दीन सिद्दिकी से टकराती है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है जिससे इन तीनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। अब इस वीडियो में ऐसा क्या दिखाया गया है ये जानने के लिए तो आपके सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा....

 

डायरेक्शन
हर बार की तरह इस बार भी सुधीर मिश्रा ने अपनी कहानी डंके की चोट पर कही है। वह हमेशा एक अलग तरह की कहानी लेकर आते हैं, जिसे समाज अक्सर नजरंदाज करने की कोशिश करता है। इस बार भी सुधीर मिश्रा ने एक ऐसी ही कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाने की कोशिश की है, जिससे वाकिफ तो हम सभी हैं लेकिन कभी इतना अहमियत नहीं दिया। जबकि अंदर ही अंदर यह समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। फिल्म की कास्टिंग कमाल तो है ही, साथ ही साथ बहुत अलग भी है। जैसे कि हमने हमेशा से नवाज को टेढ़े रोल में देखा है। लेकिन इस फिल्म में वह एक शरीफ पत्रकार के रोल में खूब जच रहे हैं। तो वहीं सुमीत व्यास अपने बाकी किरदारों से अलग नेगेटिव रोल नजर आ रहे हैं। फिल्म आखिर तक आपको बांधे रखेगी।

 

एक्टिंग
नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते है, यहां भी उन्होंने उम्मीद के मुताबिक शानदार काम किया है। वहीं भूमि पेडनेकर ने भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। युवा राजनेता के किरदार में आशुतोष राणा ने भी बढ़िया काम किया है।

Sonali Sinha

Advertising