शादी के 365 दिनः पहली सालगिरह पर पति के प्यार में डूबीं अदिति, सिद्धार्थ संग फोटोज शेयर कर बोलीं- हर जन्म एक-दूसरे को..
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 12:13 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज हीरामंडी में बिब्बो जान के किरदार से दर्शकों का खूब दिल जीतते वाली अदिति राव हैदरी के लिए आज का दिन बेहद खास है। एक्ट्रेस के लिए 17 सितंबर इसलिए खास हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पति सिद्धार्थ संग शादी के 365 दिन पूरे कर लिए हैं। जी हां, अदिति और सिद्धार्थ की आज वेडिंग एनिवर्सरी है और इस मौके पर एक दूसरे के लिए दोनों के दिल प्यार से भरे हुए हैं। शादी की सालगिरह पर अदिति ने अपने पति सिद्धार्थ के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर कर खूब प्यार लुटाया है।
अदिति राव ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति सिद्धार्त संग कई बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति संग वेकेशन मनाती बेहद खुश नजर आ रही हैं और पति के सीने लग पोज दे रही हैं। कई फोटोज में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैप्पी 1 (इन्फिनिटी) अडू सिद्दू! हर जन्म में एक-दूसरे को पाने के लिए।'
एक्ट्रेस का ये पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस ने उनकी तस्वीरों पर प्यार की बौछार कर दी और उन्हें सालगिरह की खूब शुभकामनाएं देते नजर आए।
बता दें, अदिति और सिद्धार्थ ने बीते साल 16 सितंबर को एक सादे समारोह में शादी की थी और फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- 'तुम मेरे सूरज, मेरे चांद और मेरे सभी सितारे हो। हमेशा के लिए पिक्सी सोलमेट बने रहने के लिए...हंसी के लिए, कभी बड़े न होने के लिए, अनंत प्रेम, प्रकाश और जादू के लिए। श्रीमती और श्री अडू-सिद्धू।'
वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो अदिति राव हैदरी को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में देखा गया था। इसके बाद अब एक्ट्रेस के पास कई फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं।