8 साल की उम्र में मिला था पहला सम्मान, अब फिर ‘सितारे जमीन पर’ के लिए चमके आमिर ख़ान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:43 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आमिर ख़ान का सफर हिंदी सिनेमा में बहुत ही खास रहा है। बचपन से एक्टिंग शुरू करने वाले आमिर आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े और भरोसेमंद सितारों में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन जो चीज़ उन्हें सबसे अलग बनाती है, वो है उनकी बड़ी स्क्रीन यानी थिएटर के लिए सच्ची लगन। आमिर हमेशा चाहते हैं कि लोग उनकी फिल्में सिनेमाघरों में जाकर देखें, और उनके फैन भी हर बार टिकट लेकर थिएटर तक पहुंचते हैं। उनकी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर को जबरदस्त प्यार मिल रहा है और अब तक इसने ₹200 करोड़ से ज़्यादा की कमाई अपने नाम कर ली है।

इस फिल्म ने थियेटर बिज़नेस को दोबारा ज़ोर पकड़ने में बड़ी भूमिका निभाई, जिससे देशभर के थियेटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी खुशी हुई। इस साहसिक कदम और फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के लिए, सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और एग्ज़िबिटर्स ने मिलकर आमिर ख़ान को सम्मानित किया। उन्हें एक खास उपहार भी दिया गया और प्यार से “बॉक्स ऑफिस का बाप” कहा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं? सितारे ज़मीन पर के लिए मिले इस सम्मान से भी पहले, आमिर ख़ान को उनकी फिल्म यादों की बारात के लिए पहली बार डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सम्मानित किया था।

जी हां, आमिर ख़ान को यादों की बारात (1973) में बाल कलाकार के तौर पर अपनी भूमिका के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सम्मानित किया था। उस वक्त वह सिर्फ 8 साल के थे और उन्होंने फिल्म में तारिक के किरदार का बचपन निभाया था। यह फिल्म एक क्लासिक बन गई। दशकों बाद, सितारे ज़मीन पर के लिए एक बार फिर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने आमिर को सम्मानित किया है। यह उनके करियर का एक खूबसूरत फुल-सर्कल मोमेंट है, जो दिखाता है कि कैसे उन्होंने लगातार भारतीय सिनेमा में योगदान दिया है और थिएट्रिकल अनुभव को बढ़ावा दिया है। उनकी लेटेस्ट फिल्म आज भी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, बल्कि अपनी इमोशनल कहानी और दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल भी जीत रही है।

आमिर खान प्रोडक्शंस गर्व के साथ पेश करता है 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित, जिन्होंने पहले बैरियर तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर 'शुभ मंगल सावधान' बनाई थी, अब आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ 'सितारे जमीन पर' में सबसे बड़े कोलैबरेशन के साथ वापसी कर रहे हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News