घिबली आर्ट में सजी आमिर खान की आइकॉनिक फिल्में, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आमिर खान बॉलीवुड के सबसे बड़े और दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं, जिन्हें "मिस्टर परफेक्शनिस्ट" कहा जाता है। तीन दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई आइकॉनिक किरदार निभाए और यादगार फिल्में दीं। हाल ही में PVR सिनेमास ने उनके योगदान को सम्मान देते हुए आमिर खान: सिनेमा का जादूगर नाम से एक खास फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया। इस फेस्टिवल के जरिए आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिला, जिससे उनके फैंस बेहद खुश हुए। जैसे ही यह खास फेस्टिवल खत्म हुआ, PVR सिनेमास ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए आमिर के आइकॉनिक किरदारों की घिबली स्टाइल तस्वीरें शेयर कीं। इनमें PK, लगान, दंगल, तारे ज़मीन पर जैसी फिल्मों के किरदारों को एक अलग और खूबसूरत अंदाज़ में दिखाया गया।

PVR सिनेमास ने घिबली स्टाइल तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी का आमिर खान फिल्म फेस्टिवल को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद! ❤️ आज फेस्टिवल का आखिरी दिन है, लेकिन जो अपार सराहना और प्यार आपने दिया, उसके लिए हम दिल से आभारी हैं। 😊...@aamirkhanproductions @vidhuvinodchoprafilms @rhfilmsofficial”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

आमिर खान की फिल्मों में वही सच्चाई और मासूमियत झलकती है, जो स्टूडियो घिबली की कला में नजर आती है। जैसे घिबली की फिल्मों में बचपन का जादू, इंसानों के रिश्तों की गहराई और दुनिया को देखने का एक अलग नजरिया मिलता है, वैसे ही आमिर की फिल्में भी दिल से जुड़ती हैं। तारे जमीन पर में बच्चों की दुनिया को समझने की बात हो या PK में समाज के सवाल उठाने की हिम्मत, आमिर के किरदार हमेशा दिल छू जाते हैं। स्टूडियो घिबली की फिल्मों की सबसे खास बात उनकी बारीकी से बनाई गई एनिमेशन और हर सीन में छुपी गहरी भावना होती है। ठीक वैसे ही, आमिर खान भी अपने हर किरदार में असलीपन और सच्चाई लाते हैं। उनकी एक्टिंग में वो ही गहराई होती है, जो घिबली की फिल्मों की जान होती है, जहां हर कहानी बस देखने के लिए नहीं, बल्कि महसूस करने के लिए होती है।

14 मार्च से 27 मार्च तक चले इस फिल्म फेस्टिवल में आमिर खान की 22 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। इस फेस्टिवल ने उनके यादगार किरदारों को फिर से बड़े पर्दे पर उतारा, जिससे दर्शकों को उनकी शानदार परफॉर्मेंस का जादू दोबारा महसूस करने का मौका मिला।

आमिर खान के फिल्मों को लेकर हुए इस बड़े जश्न के अलावा, उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने अपना यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज भी शुरू किया है। ये चैनल उनकी फिल्मों और फिल्म बनाने की बारीकियों पर चर्चा के लिए खास बनाया गया है। इसमें दर्शकों को पर्दे के पीछे की अनसुनी कहानियां और हर सीन के छिपे हुए मायने समझने का मौका मिलेगा। साथ ही, आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर भी रिलीज के लिए तैयार हो रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News