इंडियाज गॉट टैलेंट के साथ शुरू होगा एंटरटेनमेंट का नया सफर, आज होगा प्रीमियर
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली। स्टेज और लाइट्स तैयार है, दर्शकों के बीच उत्साह अपने चरम पर है, क्योंकि इंडियाज गॉट टैलेंट आज रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर प्रीमियर हो रहा है। बता दें कि इसे भारत का सबसे बड़ा नॉन-फिक्शन शो माना जाता है। ऐसे में इस सीजन में आपको अजब टैलेंट्स और उनके गजब परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाले हैं, जैसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
इस साल के शानदार जजों के पैनल में नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान जैसी सबसे अनोखी और जोशीली तिकड़ी है। सिद्धू की जबरदस्त शायरी हर परफॉर्मेंस के जादू को पकड़ती है और मलाइका और शान के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री इस सीजन के एंटरटेनमेंट लेवल को आसमान तक ले जाने वाली है।
लेकिन असली स्टार्स हैं परफॉर्मेंस — पूरे देश के अजब टैलेंट्स जिन्होंने समाज द्वारा किए गए शक के बावजूद अपने शौक को आगे बढ़ाया है। उनके कभी न देखे गए एक्ट्स इस सीजन के नारे ‘जो अजब है, वो गजब है’ को पूरी तरह से पेश करते हैं। अलग चीज़ों को यादगार बनाते हुए!
नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा, 'मैं ऐसे टैलेंट्स को देखने के लिए बहुत खुश हूं जो अलग, क्रिएटिव और हिम्मत वाले हैं। ये टैलेंट्स न सिर्फ देश को हैरान करेंगे बल्कि दूसरों को भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे!' इंडियाज गॉट टैलेंट आज रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर