बस्तर, भेद भरम तक, विपुल अमृतलाल शाह की बोल्ड स्टोरी टेलिंग पर एक नजर!

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विपुल अमृतलाल शाह इंडियन सिनेमा के सबसे पॉपुलर और शानदार फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जो हमेशा अनोखी और दमदार फिल्में बनाते हैं। वे टेलीविजन और फिल्म दोनों में समाजिक मुद्दों को बेबाकी से उठाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी खास फिल्म बनाने के स्टाइल के साथ, वह दुनिया भर के दर्शकों से जुड़ते हैं। 2024 के आखिर में, आइए हम यह देखें कि विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी दिलचस्प और साहसी कहानियों से कैसे अपना वादा निभाया है।

बस्तर: द नक्सल स्टोरी
बस्तर: द नक्सल स्टोरी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सल–माओवादी उग्रवाद और अप्रैल 2010 के दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए विपुल अमृतलाल शाह ने एक पेचीदा और संवेदनशील विषय को बेहतरीन साहस के साथ उठाया, और नक्सलियों की दुनिया को उस तरीके से दिखाया जो पहले कभी नहीं दिखाया गया।

भेद भरम
भेद भरम: रहस्यों का मायाजाल लंबे समय बाद दर्शकों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। यह शो हरकिशन मेहता के पॉपुलर उपन्यास पर आधारित है। भेद भ्रम के साथ, फिल्म मेकर ने सुपर नेचुरल और हॉरर जॉनर में कदम रखा, और अपनी वर्सेटिलिटी को एक बार फिर दिखाया है।

हिसाब
हाल की प्रोडक्शन हिसाब ने अपनी घोषणा के बाद काफी ध्यान अपनी तरफ खींचा है। यह आंखें के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह की एक और बैंक लूट पर आधारित फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के साथ, वह फिर से लूट की कहानियों पर काम कर रहे हैं, और अपनी रोचक और थ्रिलिंग कहानियाँ देने की अपनी पहचान को और मजबूत कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News