कोरोना वायरस के चलते सिख बुजुर्ग को सुपरमार्केट से धक्का देकर किया बाहर

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 05:59 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस माहामारी को लेकर मची अफरा तफरी के बीच एक बुजुर्ग सिख व्यक्ति को पूर्वी लंदन में सुपरमार्केट के कर्मचारी द्वारा बदसलूकी कर बाहर निकाले का वीडियो वायरल हुआ है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरस वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति को इल्फोर्ड स्थित आइसलैंड स्टोर में कमर्चारी द्वारा बहस होने पर धक्का देते हुए दिखाया गया है।

वीडियो में व्यक्ति लगातार कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी ने उसे धक्का दिया है जिसके बाद उससे दुकान से बाहर निकलने को कहा गया। वीडियो का स्रोत अभी भी अज्ञात है लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कर्मचारियों के प्रति गुस्से का प्रदर्शन कर रहे है। एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘यह समय आइसलैंड कर्मी द्वारा बुजुर्ग ग्राहक पर हमला करने का नहीं है। हम राष्ट्रीय आपदा का सामना कर रहे और बजुर्ग लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं।' उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अबतक 104 लोगों की मौत हो चुकी है और सबसे अधिक मौतें लंदन में हुई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News