PNB scam: नीरव मोदी को झटका, ब्रिटेन की अदालत ने 25 जुलाई तक बढ़ाई रिमांड

Thursday, Jun 27, 2019 - 04:27 PM (IST)

लंदन: लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत से भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक बार फिर से झटका लगा है। ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी का रिमांड 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है। नीरव (48) करीब दो अरब अमेरिकी डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले और धनशोधन मामले में मार्च में अपनी गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिमी लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है।

इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने नीरव की जमानत की अर्जी ठुकरा दी थी, जिसके बाद से अदालती में उसकी पहली पेशी होगी। नीरव की जमानत याचिका अब तक चार बार ठुकराई जा चुकी है। लंदन के रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस में दिये गए अपने फैसले में, न्यायमूर्ति इंग्रिड सिमलर ने निष्कर्ष निकाला कि मोदी के पास फरार होने के रास्ते हैं, लिहाजा यह मानने के लिए पर्याप्त आधार हैं वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।

Seema Sharma

Advertising