स्कूल में टाइट ट्राउजर पहनकर आना लड़की को पड़ा मंहगा

Friday, Sep 11, 2015 - 04:17 PM (IST)

लंदन: महिलाओं की आजादी को लेकर जब भी कोई विवाद उठता है तो आमतौर पर पश्चिमी देशों का उदाहरण दिया जाता है। हाल ही में इंग्लैंड में ऐसे खबर आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया। इंग्लैंड के स्‍टेफोर्डशायर के एक स्‍कूल ने टाइट ट्राउजर पहनकर पहुंची छात्रा को वापस घर भेज दिया गया। स्कूल प्रशासन का कहना है कि टाइट ट्राउजर पहनने से पुरुष स्‍टाफ का ध्‍यान भंग होता है। 

दरअसल, इंग्लैंड में स्‍टेफोर्डशायर के ट्रेंथम हाई स्‍कूल ने सेशन की शुरूआत होते ही लड़कियों के स्‍कर्ट बैन लगा दिया था। इस मामलें में मीडिया से बातचीत के दौरान 15 साल की छात्रा हेरियट ने बताया कि प्रिंसिपल ने जानबूझकर ऐसा किया है। उसका कहना है कि उनसे भी वैसा ही ट्राउजर पहना था, जैसा उसके साथ की दूसरी छात्राओं ने पहना था। लेकिन उसके इलावा किसी छात्रा को भी घर नहीं भेजा गया। 

Advertising