बरसात में AC का ये मोड करेगा कमाल, उमस और बदबू से मिलेगा छुटकारा, बिजली बिल भी आएगा कम
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बरसात का मौसम जहां एक ओर गर्मी से राहत देता है वहीं दूसरी ओर उमस और नमी की वजह से चिपचिपी गर्मी परेशान करने लगती है। ऐसे में बहुत से लोग अपने घर में एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मॉनसून में AC का एक खास मोड आपको बेहतर कूलिंग देने के साथ-साथ बिजली का बिल भी कम कर सकता है? जी हां, बात हो रही है ड्राई मोड (Dry Mode) की, जो मानसून के मौसम में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि ड्राई मोड क्या है, यह कैसे काम करता है और इससे आपको क्या फायदे मिल सकते हैं।
क्या होता है ड्राई मोड?
AC में मौजूद ड्राई मोड एक ऐसा फीचर है जो खासतौर पर नमी भरे मौसम यानी मानसून के लिए बनाया गया है। जब हवा में नमी ज्यादा होती है तो कमरे में चिपचिपापन बढ़ जाता है और सामान्य कूलिंग मोड काम नहीं कर पाता। ड्राई मोड कमरे की हवा से अतिरिक्त नमी को सोख लेता है और आपको ताजगी का अहसास कराता है। यह मोड कमरे का तापमान बहुत ज्यादा नहीं गिराता लेकिन वातावरण को आरामदायक बना देता है।
क्यों है मानसून में ड्राई मोड सबसे बेहतर?
बरसात के मौसम में वातावरण में नमी का स्तर 70% से ज्यादा हो सकता है। इससे कमरे में घुटन, चिपचिपी त्वचा और बदबू जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं।
ड्राई मोड के फायदे इस मौसम में:
-
हवा में मौजूद नमी को हटाता है
-
कमरे को ठंडा नहीं बल्कि “कम्फर्टेबल” बनाता है
-
बदबू और फंगस जैसी समस्याओं से बचाता है
-
कम ऊर्जा की खपत करता है
बिजली की बचत भी होगी
जब आप AC को ड्राई मोड पर चलाते हैं तो कंप्रेसर पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता। इसका मतलब है कि यूनिट कम बिजली खर्च करता है। ड्राई मोड में AC का कंप्रेसर समय-समय पर चलता है ना कि लगातार। इससे बिजली की खपत भी 30-40% तक घट सकती है। इसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ता है और आप गर्मी से राहत के साथ-साथ पैसे भी बचा सकते हैं।
बदबू और बैक्टीरिया से राहत
मानसून के समय घरों में अक्सर नमी के कारण दुर्गंध फैलने लगती है। यह बदबू सिर्फ असहज नहीं होती बल्कि फंगल संक्रमण और एलर्जी का कारण भी बन सकती है। ड्राई मोड इस नमी को नियंत्रित कर कमरे को साफ और ताजगी भरा बनाए रखता है। यह मोड घर में मौजूद बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी फायदेमंद होता है।
कैसे करें ड्राई मोड का इस्तेमाल?
अधिकतर आधुनिक AC में "Dry" नाम का एक बटन होता है जिसे आप रिमोट से ऑन कर सकते हैं।
ड्राई मोड का इस्तेमाल करने के लिए:
-
AC को चालू करें
-
रिमोट से “Mode” बटन दबाएं
-
“Dry” मोड चुनें
-
पंखा (Fan) ऑटो या लो पर सेट करें
बस इतना करने से आपके कमरे का माहौल आरामदायक बन जाएगा और उमस से राहत मिलेगी।
कब न करें ड्राई मोड का इस्तेमाल?
-
अगर बाहर का तापमान बहुत ज्यादा है और नमी कम है
-
जब कमरे को जल्दी ठंडा करना हो
-
अगर कमरे में बहुत सारे लोग मौजूद हों और ठंडी हवा की जरूरत हो
ऐसे समय में कूलिंग मोड ज्यादा प्रभावी होता है।