अपनाएं ये आदतें तो प्रमोशन पाने में होगी आसानी

Thursday, Jun 28, 2018 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली : हर व्यक्ति के लिए उसका करियर  जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है। नौकरी पेशा व्यक्ति सारा साल इस उम्मीद में मेहनत करता है कि अगर वह मेहनत से काम करेंगा तो प्रमोशन मिलने में आसानी होगी, बॉस उसकी तारीफ करेंगा इत्यादि , लेकिन कई बार आपका काम और मेहनत बॉस को नजर ही नहीं आती और सी वजह से प्रमोशन के समय पर वह अपने साथियों से दौड़ में पीछे रह जाते हैं और आपको समझ नहीं आता कि कि वजह से आपको प्रमोशन नहीं मिला। अगर आपके साथ भी एेसा होता है तो आइए जानते है कुछ एेसी आदतों के बारे में जिनसे आपको प्रमोशन मिलने मे आसानी होगी

हाव-भावों से करें इंप्रेस
ऐसा जरूरी नहीं है कि आप अपने बॉस की चापलूसी करके ही उन्‍हें इंप्रेस कर सकते हैं। कभी-कभी तो चापलूसी करने वाले लोग बॉस को बिलकुल पसंद नहीं आते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने हाव-भावों से ही उन पर अपना इंप्रेशन जमाने की कोशिश करें। गुड मॉर्निंग, बर्थडे विश करना करने से भी आप बॉस की नज़रों में आ सकते हैं।

काम को प्‍लान करें
इस बात को सबसे पहले ध्‍यान में रखें कि बॉस को चापलूसी से भी ज्‍यादा जो चीज़ पसंद आती है वो है काम। जो लोग अपने काम को पूरी तरह से प्‍लान करके चलते हैं और डेडलाइन पर काम करते हैं वो बॉस के दिल में देर सवेर जगह बना ही लेते हैं। काम की प्‍लानिंग करने से आप स्‍ट्रेस फ्री और पॉजीटिव भी रह सकते हैं। डेडलाइन और जरूरी कामों को दिमाग में रखें और दिन शुरु होने से पहले ही अपने काम की लिस्‍ट बना लें।

ऑफिस के टाइम का रखें ध्‍यान
अगर आप ऑफिस का काम घर पर लेकर जाते हैं तो इससे भले ही बॉस खुश हो जाएं लेकिन परिवार में दिक्‍कतें हो जाती हैं। ऐसा नहीं है कि ऑफिस का काम घर ले जाने पर ही बॉस आपसे खुश होंगें। अगर आप समय पर अपना काम ऑफिस टाइम में ही पूरा कर देते हैं तो बॉस आपकी समय की पाबंदी देखकर खुश हो जाएंगें

ब्रेक लें
बॉस के अलावा अगर आप अपनी खुशी से काम करना चाहते हैं तो काम के बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। इससे आपकी प्रॉडक्‍टिविटी बढ़ेगी और जब प्रॉडक्‍टिविटी बढ़ेगी तो आपका काम बेहतर होगा और इस तरह आपके बॉस खुश रहेंगें। अपनी सीट से कॉफी ब्रेक पर जा सकते हैं। कई रिसर्च में भी ये बात सामने आई है कि काम के बीच में शॉर्ट ब्रेक लेना जरूरी होता है। इससे मूड बेहतर होता है और काम में मन लगा रहता है।


 

bharti

Advertising