यूजीसी का फरमान, 11 सिंतबर को छात्र सुने मोदी की स्पीच

Friday, Sep 08, 2017 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्ली : 11 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की शताब्दी समारोह के  अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुारा शिकागों की पार्लियामेंट ऑफ रिलीजन जाने वाली स्पीच सुनने के लिए यूजीसी ने कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्रों से निवेदन किया है कि वह इसको जरुर सुनें। इस स्‍पीच का टाइटल Young lndia, New lndia - A Resurgent Nation: from Sankalp to Sidhhi है।

यही नहीं, संस्‍थानों से कहा गया है कि वे अध्‍यापक और छात्रों के लिए पर्याप्‍त इंतजाम करें कि वे मोदी की स्‍पीच को सुन सके। इसके लिए संस्‍थान में एक वेन्‍यू, ऑडियो-विजुअल रूम और ऑडिटोरियम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि टीवी या प्रोजक्‍शन की सुविधा ऐसी की जाए, जिससे उसे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग देख सकें। साथ ही कार्यक्रम से संबंधित सभी जानकारी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर पहले ही लगा दी जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेजों को जारी पत्र में कहा गया है कि , 'प्रधानमंत्री स्‍वामी विवेकानंद की सीखों के बारे में जो कुछ कहेंगे, उसे जानना छात्रों के लिए बहुत आवश्‍यक है। इससे उन्‍हें एजुकेशनल, करियर और आध्‍यात्मिक ग्रोथ में मदद मिलेगी।' 

Advertising