भारत में छोटी उम्र की लड़कियां स्कूलों में करना चाहती हैं Technology study

Saturday, Jun 16, 2018 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में सात से 14 साल के बीच की उम्र वाली 200 लड़कियों पर किए गए एक सर्वेक्षण में करीब 96 प्रतिशत लड़कियों ने स्कूलों में प्रौद्योगिकी के बारे में अधिक से अधिक सीखने की अपनी इच्छा जाहिर की है।   वैश्विक डिजिटल भुगतान मंच ‘ पेपल ’ ने भारत में अपने सभी प्रौद्योगिकी केंद्रों में अपनी वार्षिक द्वि-साप्ताहिक पहल के तहत करीब 200 प्रतिभागियों पर यह सर्वेक्षण किया।      

सर्वेक्षण में कम से कम 61 प्रतिशत लड़कियों ने कहा कि वे प्रौद्योगिकी सीखने की अपनी रुचि को स्कूल के बाहर सक्रिय रूप से अध्ययन करके और कार्यशालाओं से पूरा करना करती हैं क्योंकि स्कूल के मौजूदा पाठ्यक्रम से इसे पर्याप्त रूप से कवर नहीं किया जा सकता।   

करीब 51 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि उनकी माताएं उन्हें प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिये प्रेरित करती हैं। 34 प्रतिशत प्रतिभागियों ने इसके लिये अपने पिता को श्रेय दिया जबकि शेष 15 प्रतिशत ने कहा कि उनके शिक्षक इसके लिये उन्हें प्रेरित करते हैं। 
 

pooja

Advertising