Apple में काम करने का सपना होगा सच, जाने कैसे

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2017 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली : एप्पल एक ऐसा ब्रेंड है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है| हर कोई इस ब्रेंड के साथ जुड़ना चाहता है| विश्व भर में नाम कमा चुकी इस कंपनी में अब काम करने का आपका सपना भी सच हो सकता है टेक्नॉलजी के हर स्टूडेंट की चाहत होती है कि वह  APPLE में काम करें। क्योंकि यहां का माहौल, लीडरशिप और बेहतर सैलरी पैकेज, वो चीजें हैं जो टेक्नॉलजी की दुनिया के छात्रों को इसकी ओर आकर्षित करती हैं। लेकिन APPLE  में जॉब मिलना इतना आसान नहीं है। लेकिन  आपको बता दें कि तकनीक क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर भर्ती के लिए अावेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस केपनी में जॉब करने के लिए अावेदन कर सकते है।

कंपनी का नाम 
APPLE INDIA

एेज- 18 साल

कुल- कई पदों पर हैं वैकेंसी

पोस्ट-मैनेजर 
QA एनालिस्ट 
सेल रिप्रजेंटेटिव 
कंसल्टेंट और अन्य

शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या एमबीए हों।

चयन प्रक्रिया  - लिख‍ित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

अंतिम तिथि -  जितनी जल्दी हो सके आवेदन करें।

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार APPLE की ऑफिश‍ियल वेबसाइट www.apple.com पर जाकर आवेदन  कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News