आपमें है ये खूबियां, तो मिल सकती है अच्छी नौकरी

Saturday, Sep 16, 2017 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली : कॉलेज में एडमिश्न लेते समय हर किसी का यह सपना होता है कि कॉलेज खत्म होने से पहले ही उनको जॉब मिल जाएं। लेकिन कभी यह नहीं सोचते कि किसी अच्छी जॉब को पाने के लिए खुद में कितनी खूबियां है ताकि हम उस जॉब के काबिल बन सकें। आइए जानते है कि अच्छी जॉब पाने के लिए आपमें कौन सी खूबियां होनी चाहिए 

इंग्लिश 
आज के जमाने में इंग्लिश की महत्वता काफी बढ़ चुकी है। ऐसा नहीं है कि आपकी इंग्लिश काफी अच्छी ही हो लेकिन हां इतना जरूर है कि आपकी अंग्रेजी ऐसी हो कि आप अंग्रेजी में बात जरूर कर सकें। 

हिस्ट्री 
आप जिस कंपनी में काम करना चाहते हैं या काम कर रहे हैं, उस कंपनी की पूरी हिस्ट्री आपको पता होनी चाहिए।  कंपनी का भूत और भविष्य आपको जरूर पता हो। 

ज्ञान 
आपको हर चीज की थोड़ी-थोड़ी जानकारी जरूर होनी चाहिए। यदि आपके पास जानकारी होगी तो आप हमेशा एक्टिव ही रहेंगे और लोगों की नजरों में बने रहेंगे

टेक्नोलॉजी 
टेक्नोलॉजी के साथ यदि आप कदम से कदम बढ़ाकर आगे नहीं बढ़ेंगे तो आपकी ग्रोथ वैसे ही रूक जाएगी। इसलिए आपको हर नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए। 

आइडियाज
आपके पास कंपनी के लिए अच्छे-अच्छे आईडिया जरूर हों। आपका दिमाग इतनी तेज गति से काम करता हो कि आप जल्द से जल्द नये आईडिया डेवेलप कर सको। आप जिस कम्पनी में काम करना चाहते हैं, वहां के लिए आइडियाज जरूर बना लें।   

रिज्यूमे 
आपका रिज्यूम कैसा है, यह बात आपको अच्छी और खराब नौकरी दिलाती हैं। आपका रिज्यूम इसलिए दमदार होना चाहिए। 

सुनिए 
एक बात पर आज का युवा बिलकुल भी ध्यान नहीं देता है. वह बात है कि क्या आप एक अच्छे श्रोता हैं? आप दूसरों की बातों को सुनते हैं क्या? किस गंभीरता से आप दूसरों की बात सुनते हैं, यह बात आपकी लीडरशिप को निर्धारित करती है। 

इंटरनेट क्या आप नौकरी सर्च करने में गूगल, फेसबुक आदि चीजों का इस्तेमाल करते हैं? अगर आप इंटरनेट की दुनिया पर नौकरी सर्च करने का दम रखते हैं तो आपको जल्द नौकरी मिल सकती है। 
 

Advertising