इस महीने कर सकेंगे यूजीसी नेट परीक्षा का आवेदन

Thursday, Mar 05, 2020 - 04:51 PM (IST)

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रकिया अगले सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है। मीडिया साइट्स के मुताबिक इस के पंजीकरण कि संभावित तिथि 16 मार्च हो सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जाता है। पिछले वर्षों की तिथियों को देखा जाए तो ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि नेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन मार्च के दूसरे सप्ताह से ही चालू किए जा सकते हैं।

 

दो चरणों में होगी परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है। उम्मीदवार इन दोनों के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं। नेट की परीक्षा जून 2020 में आयोजित की जाएगी और इसका रिजल्ट अगस्त 2020 में आने की संभावना है। पिछले कुछ वर्षों की तरह इस बार भी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है। 
इस परीक्षा में पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए समान होता है। पहले पेपर में 100 नंबर के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। वहीं दूसरा पेपर उम्मीदवार के विषय से संबंधित होता है। इसमें 200 नंबर के कुल 100 प्रश्न होते हैं। यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं तथा निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।  

Riya bawa

Advertising