योगी सरकार ने शुरू की UP स्टार्टअप यात्रा, हजारों युवाओं को देंगे रोजगार

Thursday, Aug 31, 2017 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को रोजगार देने और प्रदेश को आगे बढ़ाने के ल‌िए एक स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा में प्रदेश के 350 कॉलेजों के 40 हजार युवाओं को स्‍टार्टअप के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह यात्रा 10 अक्‍टूबर को लखनऊ में समाप्त हो जाएगी। लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में योगी ने ‘अब रोजगार भी स्वरोजगार भी’ कार्यक्रम में स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा केंद्र के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम को लेकर यूपी भी स्टार्टअप यात्रा के साथ आगे बढ़ेगा। सबके अंदर अलग-अलग गुण होते हैं। क्रिकेट में अगर सब बैट‌िंग करेंगे तो टीम नहीं जीत पाएगी। टीम स्पिरिट के साथ आगे बढ़ने का भाव होना चाह‌िए। स्टार्टअप में भी यही भावना चाह‌िए। इतना हीं नहीं उन्होंने कहा यूपी सरकार 1,000 करोड़ का कार्पस फंड बनाकर काम कर रही है।  सरकार सिडबी के साथ मिलकर स्टार्टअप में काम करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए महीने की मदद करेगी। योजना की शुरुआत 15 सितंबर से हो जाएगी।'


 

Advertising