विश्व वन्यजीव दिवस पर विशेषः वाइल्ड लाइफ में करियर- जोखिम के साथ भरपूर अवसर

Tuesday, Mar 03, 2020 - 05:26 PM (IST)

पूरी दुनिया में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है। वन्यजीव दिवस 2014 को पहली बार मनाया गया था। ये दिवस वन्यजीवों के लिए मनाया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। हर साल ये कार्यक्रम किसी खास थीम पर अधारित होता है।

 

ये है वाइल्ड लाइफ डे 2020 का थीम
 संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस 2020 का विषय पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखना है। इसमें सभी जंगली जानवरों, पौधों की प्रजातियों,और जैव विविधता के प्रमुख घटकों को शामिल किया गया है। विश्व वन्यजीव दिवस जीवों और वनस्पतियों के कई सुंदर और विविध रूपों को मनाने और इन प्रजातियों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर है।

 

करियर इन वाइल्ड लाइफ
 वाइल्ड लाइफ में करियर को लेकर अपार अवसर है परन्तु इसके साथ ही जोखिम की भी कमी नही है। यदि आपको भी वन्य जीवों से लगाव है तथा प्रकृति में रहना पसंद है तो वाइल्ड लाइफ में करियर बनाने का सोच सकते है।

1. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर

2. बॉयोलोजिस्ट अधिकारी

3. संरक्षण शिक्षा अधिकारी

4. रिसर्च अधिकारी

 

कोर्स

- बीएससी इन वाइल्ड लाइफ

- एमएससी इन वाइल्ड लाइफ

- ट्री इम्प्रूवमेंट सर्टीफिकेट कोर्स

- एजवांस वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट कोर्स

- सर्टीफिकेट कोर्स इन फोरेस्ट एजुकेशन

- सर्टीफिकेट कोर्स इन कंर्जवेशन एक्शन

Riya bawa

Advertising