युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिल्ली में खुलेंगे 25 वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने शिक्षा सुधार के लिए कई कदम उठाए है। इसी दिशा में एक नई पहल करते हुए सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में वर्ल्ड क्लास सेंटर खोलने जा रही है। इस सेंटर स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। इस बार में अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस तरह के कुल 25 कौशल केंद्र की स्थापना दिल्ली में किया जाएगा, जिनमें से 19 की शुरुआत अगस्त में हो जाएगी।

इस दौरान सिसोदिया ने यह भी बताया, 'विश्व स्तर के 6 नए कौशल केंद्र (डब्ल्यूसीएससी) के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए कुल 720 सीटे हैं।दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही इसकी औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। मंत्री ने कहा, 'केंद्र सरकार भी कौशल की बात कर रही है लेकिन उन्होंने एक विज्ञापन में सचिन तेंदुलकर को एक प्लंबर के साथ खड़े करने के अलावा क्या किया। प्लंबिंग भी कौशल का काम है लेकिन उसके साथ-साथ आतिथ्य, बैकिंग में भी कौशल के लिए मौके हैं। युवाओं में कौशल का मतलब है कि वह एक पेशेवर समझ के साथ अपने पैरों पर खड़े हों।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News