दिल्ली के गुरु नानक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन मे सूचना तकनीक पर कार्यशाला संपन्न

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्ली (सुरिंदर पाल सैनी):  दिल्ली के गुरु नानक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सात दिवसीय फेकल्टी विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में कार्यशाला का समापन हुआ। इस कार्यशाला का विषय था " शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक''।  

 इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में प्रोफेसर एम. सी. शर्मा ( डायरेक्टर टीचर एजुकेशन प्रोजेक्ट यूनिसेफ ) ने शिरकत की और सेशन की अध्यक्षता इंदरप्रस्थ गुरु गोबिंद सिंह विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर संगीत चुहान ने की | मुख्य-अतिथि ने अपने भाषण  में आज के शिक्षा के युग में सूचना तकनीक के योगदान की अहमियत के बारे में बताया | 

PunjabKesari

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ: ज्योति भल्ला ने कॉलेज की गतिविधियों के बारे में विस्तार से सबको अवगत करवाया | कॉलेज के डायरेक्टर डॉ: हरमीत सिंह ने कॉलेज की प्रगति पर चर्चा करते हुए सभी का स्वागत करते हुए अपने भाषण में एक अच्छे शिक्षक की भूमिका बताई | एन. सी.ई।  आर.टी.के  डॉ:खान ने सूचना तकनीक के शिक्षा में प्रयोग के विभिन्न पहलुओं पर प्रयोग का महत्व समझाया | 

जामिया मिलिया इस्लामिया से अपना पेपर पेश करने पहुंची डॉ: हरजीत कौर ने बताया कि किस तरह से सूचना तकनीक का इस्तेमाल करके एक प्रभावशाली शिक्षा से हम शिक्षण के स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं|  डॉ:जसपाल सिंह ने भी आज के युग में सूचना तकनीक की एक शिक्षक की जरूरत पर रोशनी डाली | उन्होंने भाग लेने वाले अभ्यासार्थिओं को प्रमाण पत्र वितरित किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | अंत में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ: हरमीत सिंह ने सभी को इस कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News