खुशखबरी! 2017 में कर्मचारियों की सैलेरी में 10 फीसदी तक की होगी बढ़ोत्तरी

Thursday, Nov 17, 2016 - 02:48 PM (IST)

नई दिलली : अगले साल भारतीयों के वेतन में10 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है। जो स्टार परफॉर्मर हैं उनकी सैलरी इससे कई ज्यादा बढ़ सकती है। ग्लोबल अडवाइजरी, ब्रोकिंग और सलूशंस कंपनी विलिस टावर्स वॉटसन की 2016 सैलरी बजट प्लानिंग की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में भारत में वेतन में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी। जिस तरह से 2016 में हुई थी।

अगर महंगाई दर को देखा जाए तो 2016 के मुकाबले इस बार असल बढ़ोतरी में पॉइंट एक फीसदी की गिरावट होगी। अभी महंगाई दर 5.7 फीसदी है यानी असल सैलरी बढ़ोतरी 4.3 फीसदी होगी जो साल 2016 में 4.4 फीसदी थी।

Advertising