इग्नू में दाखिले के लिए कार्य अनुभव अनिवार्य नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2019 - 10:50 AM (IST)
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पत्रकारिता और जनसंचार स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीजेएमसी) में दाखिले के लिए अब दो वर्षीय कार्य अनुभव अनिवार्य नहीं है। इस बार इग्नू ने पीजीजेएमसी पाठ्यक्रम के लिए मौजूदा पात्रता आवश्यकता को संशोधित किया है। उम्मीदवार अब तत्काल प्रभाव से बिना किसी अनुभव के इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिए न्यूनतम अवधि एक वर्ष और अधिकतम अवधि चार वर्ष की है। उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक जरूरी है। बता दें इग्नू के जुलाई 2019 में स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कार्यक्रमों में सीधे प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन नामांकन की तिथि 30 सितंबर तक बढा़ दी गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को बैचलर डिग्री डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट के कार्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा का प्रावधान रखा है।