क्या अापको पता हैं इन English के इन शब्दों के  full form

Monday, Jan 02, 2017 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली : हम लोग अक्सर  बहुत सारे एेेसे शब्दों का प्रयोग करते है जैसे Wi-Fi, gsm, cdma, jpeg, ok, pnr जैसे शब्दों का हम अकसर बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बहुत लोगों को इसका पूरा मतलब नहीं पता है। कई बार पूरा मतलब नहीं मालूम होने से आपको शर्मिंदगी भी उठानी पड़ सकती है। इसलिए हम आपको बता रहे है  कुछ ऐसे कॉमन Abbreviations  की फुल फॉर्म के बारे में।

wi-Fi
इस का फुल फॉर्म wi-Fi - (वायरलेस फिडलिटी)

gsm
Global system for mobile communication -
(ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनिकेशन)

i.q.
intelligence quotient -
(इंटेलिजेंस कोशंट)

ufo
unidentifiable flying object -
(अनआइडेंटिफिएबल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट)

led
light emitting diode-
(लाइट एमिटिंग डायोड)

trp
television rating point -
(टेलिविजन रेटिंग पॉइंट)

ifsc
indian financial system code-
 (इंडियन फाइनैंशल सिस्टम कोड)

Lcd
liquid crystal display-
 (लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले)

rip
rest in peace-
(रेस्ट इन पीस)

PNR
passenger name record-
 (पैसेंजर नेम रिकॉर्ड)

Ok
oll korrect-
 (ऑल करेक्ट)

gif
graphic interchange format-
(ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट)

pdf
portable document format-
(पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉर्मेट)

jpeg
joint photographic expert group-
(जॉइंट फटॉग्रफिक एक्सपर्ट ग्रुप)

cdma
code division multiple access-
(कोड डिविज)

Advertising