नीट के बिना विदेश से बीडीएस नहीं

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली : दंत चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने का सुनहरा ख्वाब रखने वाले विद्यार्थियों को अब विदेशी कॉलेजों से डिग्री हासिल करने के लिए अनिवार्य रुप से नीट परीक्षा देना होगा। भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) ने इस बाबत नोटिस जारी किया है। जिसके बाद विदेश में बीडीएस और पीजी डिग्री लेने से पहले नीट उत्तीर्ण होना अब अनिवार्य हो गया है।

 

परिषद ने हाल ही में डीसीआई स्क्रीनिंग टेस्ट अधिनियम 2009 में महत्वपूर्ण तब्दीलियां की है, जिन्हें लागू भी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन व्यवस्था के तहत हजारों विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष विदेश में जाकर यूजी या पीजी डेंटल डिग्री प्राप्त करके स्वदेश आने के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट देकर लाइसेंस हासिल कर प्रैक्टिस कर रहे थे। ताजा तब्दीलियों के बाद विद्यार्थीयों को अब नीट पास करना होगा। जो विद्यार्थी नीट उत्तीर्ण होगा, प्रमाण पत्र उन्हीं को दिया जाएगा। परिषद ने तब्दीलियों के विषय में तमाम दंत कॉलेजों, हेल्थ विवि. और राज्य परिषदों को लिखित नोटिस भी जारी कर दिया है। विदेश से डिग्री लेकर वापस आने वाले विद्यार्थियों को अब लिखित परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) देना होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News