शहीद की बेटी अभियान से पीछे हटी, कॉलेज ने दिया समर्थन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 01:25 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना अभियान वापस ले लिया है। एेसा कहा जा रहा है गुरमेहर ने आरएसएस समर्थित संगठन की आेर से कथित तौर पर धमकियां मिलने और भाजपा के नेताओं द्वारा ट्रोल किए जाने पर यह अभियान वापस लिया है।  शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी कौर को उसके कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज ने समर्थन दिया है और उसके कदम को साहसपूर्ण बताया है। गुरमेहर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अभियान से हट रही हूं। सभी को मुबारक।

अभियान वापस लेने के बाद
मुझे अकेला छोड़ देने का अनुरोध करती हूं। मुझे जो कहना था, वह मैं कह चुकी हूं। एक चीज तय है कि अगली बार हम हिंसा या धमकियों का सहारा लेने से पहले दो बार सोचेंगे और यह इसी बारे में था।’’  गुरमेहर ने कहा कि उसे बहुत कुछ झेलना पड़ा और ‘‘20 साल की उम्र में मैं इतना ही बर्दाश्त कर सकती हूं।’’  अभियान वापस लेने के बाद डीयू की यह छात्रा अब एबीवीपी के सदस्यों के खिलाफ किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगी। आज वह दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह द्वारा आयोजित एक मार्च में भी हिस्सा नहीं लेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News