इन टिप्स की मदद से आसानी से कर सकते है अच्छे कॉलेज का चुनाव
punjabkesari.in Sunday, Apr 01, 2018 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली : इस समय आप मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे होंगे! लेकिन आप कहीं कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन शानदार बिल्डिंग, 100 फीसदी प्लेसमेंट की गारंटी, वगैरह, को ध्यान में रख कर तो नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा है, तो फिर संभल जाइए, क्योंकि कभी-कभी ऐसा भी होता कि स्टूडेंट्स बिना सोचे-समझे एडमिशन ले तो लेते हैं,लेकिन जब उन्हें यह पता चलता है कि कॉलेज या यूनिवर्सिटी मान्यता प्राप्त नहीं है, तो इसके बाद में हाथ मलने के अलावा को दूसरा उपाय नई बचता है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि एडमिशन लेने से पहले आप कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बारे में पहले से जांच-पड़ताल जरूर कर लें।
मान्यता प्राप्त है या नहीं?
किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले इस बात का जरूर पता लगा लेना चाहिए कि वह किसी यूनिवर्सिटी से मान्यतप्राप्त भी है या नहीं। इस दिनों ऐसे कई कॉलेज हैं जो ऊपर से काफी अच्छे नजर आते हैं, लेकिन उन्हें किसी की मान्यता ही प्राप्त नहीं होती।
कोर्स कितना रेपुटेटेड है?
कॉलेज का चुनाव करते समय यह भी ध्यान रखें कि आप वहां से जो कोर्स करना चाहते हैं, उसकी रेपुटेशन कैसी है। करियर में वह कोर्स काम आएगा या नहीं। कई बार ऐसा भी होता है कि अच्छे कॉलेज से किए गए कोर्स का भी कोई महत्व नहीं होता। इसका पता कोर्स से संबंधित एक्सपर्ट या उस कोर्स को करने वाले पूर्व स्टूडेंट्स से लगाया जा सकता है।
फैकेल्टी कैसी है?
कॉलेज का चुनाव करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि वहां की फेकल्टी की इमेज कैसी है। इसका पता कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स से आसानी से लगाया जा सकता है।
प्लेसमेंट रिकॉर्ड कैसा है?
अगर आप किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह भी जरूर देखना चाहिए कि कॉलेज का प्लेससमेंट रिकार्ड कैसा है। कैंपस प्लेसमेंट के बारे में अधिक जानकारी वहां से पास हो चुके स्टूडेंट्स से मिल सकती है। कॉलेज के टीचर्स से भी इसका पता लगाया जा सकता है।
लोकेशन कैसी है?
लोकेशन भी काफी मायने रखती है। कॉलेज आपके घर से कितना दूर है? किस लोकेलिटी में है? इसका भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप किसी दूसरे शहर में रहकर पढ़ाई करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह देख लें कि जिस जगह पर कॉलेज है, उसके आसपास माहौल कैसा है।