राजस्थान के राज्यपाल ने कुलपतियों को पूछा, वे शोधों को बेवसाइट पर कब तक अपलोड़ करेंगे

Thursday, Jul 19, 2018 - 01:47 PM (IST)

जयपुरः राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे एक पत्र में पूछा है कि वे विश्वविद्यालयों के शोधों को बेवसाइट पर अपलोड़ क्यों नहीं कर पा रहे है।  उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कुलपतियों से शोध को बढ़ावा देने में आ रही कठिनाइयों के बारे में जानना चाहा है। 

 

राज्यपाल ने कुलपतियों से पूछा है कि वे शोधों को बेवसाइट पर कब तक अपलोड़ कर देंगे।  सिंह ने विश्वविद्यालयों में शोध, अनुसंधान की गुणवत्ता और पारर्दिशता पर जोर दिया है। वे विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोहों और उच्च शिक्षा की बैठकों में शोधों को बढ़ावा देने के लिए अपने उद्बोधनों में अनेक बार जिक्र करते रहे है। सिंह ने इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से 28 जुलाई तक जानकारी मांगी है।      
 
 

Sonia Goswami

Advertising