अाखिर क्यों 10वीं के छात्र ''यहां'' पेपर देने को मजबूर

Tuesday, Mar 28, 2017 - 01:15 PM (IST)

तपा मंडी : एक तरफ जहां शिक्षा का स्तर इतना उंचा हो गया है वहीं विद्यार्थियों को पेपरों में कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। पता चला है कि सरकारी कन्या हाई स्कूल तपा में 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को जमीन पर बैठकर अपने पेपर देने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है, जिससे उनको काफी असुविधा हो रही है। यहां इस बार 10वीं का परीक्षा सैंटर बनाया गया है, परंतु इस स्कूल के पास विद्यार्थियों के बैठने के लिए कुर्सियां या डैस्क नहीं हैं। इस मामले पर जब जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण इस बार परीक्षा सैंटर ज्यादा बनाए गए हैं, यह हो सकता है कि इस स्कूल के पास जरूरी साजो-सामान न हो। उन्होंने कहा कि वह इस संबंधी सभी जानकारी स्कूल के प्रधान से लेंगे।

Advertising