NEET की तैयारी करते समय इन बातों का ध्यान , मिलेगी सफलता

punjabkesari.in Tuesday, Apr 03, 2018 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 6 मई 2018 को आयोजित होने वाला है। खास बात यह है कि इसमें शामिल होने वाले छात्रों के पास तैयारी के लिए सिर्फ एक महीने का समय है। इस साल देश भर के 2300 परीक्षा केंद्रों पर करीब 12 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा देंगे। वैसे तो नीट को देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन अगर आप सही स्ट्रैटिजी अपनाएं तो इसे आसानी से क्रैक कर सकते हैं। आइये जानते है कुछ एेसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपना कर आप आसानी से इस परीक्षा में सफलता पा सकते है। 

नीट का पैटर्न
स्ट्रैटिजी जानने से पहले पेपर का पैटर्न जानना जरूरी है। नीट तीन घंटे चलने वाली परीक्षा है जिसमें तीन सेक्शंस फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी होते हैं। पेपर में कुल 180 सवाल होते हैं जिनमें से बायॉलजी सेक्शन से 90 सवाल बाकी फीजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 मार्क्स होते हैं। प्रत्येक सही जवाब के लिए चार मार्क्स होंगे और हर गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्क्स हैं। अगर किसी सवाल को हल करने की कोशिश नहीं करते हैं तो उसके लिए कोई पेनल्टी मार्क्स नहीं है। 

कॉन्सेप्ट पर ध्यान दें
कई छात्र कुछ चुने हुए सवालों के जवाब को रट लेते हैं। ऐसा करना सही नहीं है। हर चैप्टर के कॉन्सेप्ट्स को समझिए और उस पर आधारित सवालों को हल कीजिए

सैम्पल पेपर सॉल्व करें
पिछले सालों के क्वेस्चन पेपर्स को हल किए बिना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं होगी। इससे आपको क्वेस्चन का ट्रेंड समझ में आ जाता है। पिछले पांच साल के पेपर की तैयारी करके आप समझ सकते हैं कि आपसे क्या उम्मीद की जाती है। 

नोट्स बनाएं
पिछले सालों के पेपर की अपनी समझ के आधार पर आप उन चैप्टर/यूनिट्स का पता लगा सकेंगे जिससे ज्यादा सवाल पूछे गए होंगे। इनका नाोट बना लें और रिवाइज करते रहें। उदाहरण के लिए नीट की तैयारी के हिसाब से बायॉलजी की जेनेटिक्स और इवोल्यूशन बहुत अहम यूनिट है। इसी तरह से फीजिक्स में काइनेमैटिक्स, इलेक्ट्रिसिटी और मैगनेटिजम एवं केमिस्ट्री की बात करें तो इसमें केमिकल बॉन्डिंग, कोऑर्डिनेशन केमिस्ट्री और जनरल ऑर्गैनिक केमिस्ट्री काफी अहम हैं। अगर आप इन चैप्टरों की सही से प्रैक्टिस कर लेते हैं तो आपकी सफलता के चांस बढ़ जाते हैं। 

एनसीईआरटी
नीट की तैयारी की दृष्टि से एनसीईआरटी की किताबें काफी अहम हैं। अगर आप इसकी बेसिक्स को अच्छी तरह से समझ लेते हैं तो आपको नीट के सवालों को हल करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। नीट की तैयारी के लिए आपको 11वीं और 12वीं क्लास की फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की किताबों का गहन अध्ययन करना होगा। हर टॉपिक्स और यूनिट्स को अच्छी तरह समझ लें। फॉर्म्युले की प्रैक्टिस के लिए उनसे संबंधित सवालों को बार-बार हल करें।

सेहत पर भी दें ध्यान
परीक्षा की तैयारियों में आप इस कदर न व्यस्त हो जाएं कि अपनी सेहत को ही भूल जाएं। परीक्षा में सफलता तभी हासिल होगी जब आप स्वस्थ होंगे। 

https://cbseneet.nic.in/cbseneet/Welcome.aspx


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News