जब 11 साल की मासूम ने कहा- 'मंत्री के बंगले पर लगाती हूं पोंछा" इसलिए नहीं जाती school

Tuesday, Jun 13, 2017 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: विश्व बालश्रम निषेध दिवस पूरे विश्व में बाल मजदूरी के विरोध में मनाया जाता है। भारत देश के बारे में कहा जाए तो यहां बाल मजदूरी बहुत बड़ी समस्या है। भारत में बाल मजदूरी की समस्या सदियों से चली आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा एवं श्रम राज्यमंत्री दीपक जोशी के सामने एक 11 साल की बच्ची ने यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि मैं 'मंत्री के बंगले पर पोंछा लगाती हूं।" इसलिए स्कूल नहीं जाती।

सरकार और समाज को मिलकर करना होगा कार्य  
जानकारी के मुताबिक, रीजनल साइंस सेंटर में सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री दीपक जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बाल श्रम से जुड़े कुछ बच्चों ने जब मंत्री को अपने अनुभव सुनाए तो वे चौंक गए। उन्होंने कार्यक्रम में  ऐलान किया कि बाल श्रमिकों की खोजबीन के लिए सरकार अब इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों से जासूसी कराएगी। इतना हीं नहीं वहां मौजूद बच्चों से उन्होंने पूछा कि कितने बच्चों के पिता शराब पीते हैं, सभी ने हाथ उठा दिए। हर जिले में होने वाले सर्वे की रिपोर्ट श्रम विभाग को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि बचपन बचाने के लिए सरकार और समाज को मिलकर कार्य करना होगा। बाल आयोग के राघवेन्द्र ने बताया कि बाल श्रम के विरोध में 5 हजार संस्थाएं काम कर रही हैं। इसके बावजूद यह समस्या बनी हुई है। बच्चों को पढ़ाई और अच्छा माहौल देने की पहली जिम्मेदारी माता-पिता की है।

Advertising