RRB Recruitment 2020- बिना परीक्षा के रेलवे में होगी भर्ती, आज है अंतिम दिन

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्ली- रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से पश्चिम रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट समेत 41 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या -41 पद
पद का नाम 
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स) के लिए 19 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) के लिए 12 पद
जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (टेली / एस एंड टी) के लिए 10 पद

शैक्षणिक योग्यता
1.जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (वर्क्स) 
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या संबंधित स्ट्रीम में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। 

2. जूनियर टेक्निकल एसोसिएट (इलेक्ट्रिकल) 
उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की किसी भी स्ट्रीम में 4 साल के कोर्स की डिग्री का होना जरूरी है।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2020 है। 

आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा - 18 वर्ष से 33 वर्ष
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा - 18 वर्ष से 36 वर्ष
एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा - 18 वर्ष से 38 वर्ष

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/अल्पसंख्यक/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करने होंगे।

चयन प्रक्रिया
वेस्टर्न रेलवे भर्ती के तहत उम्मीदवारों की किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि उनका चयन मेरिट और अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

एेसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट https://wr.indianrailways.gov.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News