वेस्टर्न रेलवे मुंबई के 21 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Saturday, Aug 17, 2019 - 09:40 AM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे मंबई की ओर से एथलेटिक्स, पद  समेत कुल 21 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। विभिन्न खेलों के खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

पद विवरण 
पे लेवल- 4/5, कुल पद : 05
खेल के आधार पर वर्गीकरण
- एथलेटिक्स, पद : 01(पुरुष)
- एथलेटिक्स, पद : 01(महिला)
- क्रिकेट, पद : 01 (महिला)
- रेसलिंग, पद : 02 (पुरुष)

पे लेवल- 2/3, कुल पद : 16
खेल के आधार पर वर्गीकरण
- एथलेटिक्स, पद : 01(पुरुष)
- एथलेटिक्स, पद : 01(महिला)
- क्रिकेट, पद : 01 (महिला)
- रेसलिंग, पद : 02 (पुरुष)
- कबड्डी, पद : 02 (पुरुष)
- कबड्डी, पद : 02 (महिला)
- पावर लिफ्टिंग, पद : 02 (पुरुष)
- खो-खो, पद : 02 (पुरुष)
- वाटर पोलो, पद : 01 (पुरुष)
- बॉल बैडमिंटन, पद : 02 (पुरुष)

शैक्षणिक योग्यता  (पे लेवल- 4/5 के लिए)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
खेल संबंधी उपलब्धियां
- ओलंपिक खेलों (सीनियर वर्ग) में देश का प्रतिनिधित्व किया हो। या 
- वर्ल्ड कप/ वर्ल्ड चैंपियनशिप/ एशियन गेम्स/ कॉमनवेल्थ गेम्स में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। 

शैक्षणिक योग्यता  (पे लेवल- 2/3 के लिए)
-  मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से 12 वीं पास हो। या समकक्ष योग्यता हो। या
- दसवीं पास हो। इसके साथ ही आईटीआई हो या नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

आयु सीमा 
इन पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी बहुत जरूरी है। 

चयन प्रक्रिया
स्पोट्र्स परफॉर्मेन्स के ट्रायल, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, इंटरव्यू, असेसमेंट, शैक्षणिक योग्यता और जनरल इंटेलिजेंस/ पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।  

आवेदन शुल्क 
- 500 रुपये। एससी/ एसटी, दिव्यांग, महिला/ अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के आवेदकों के लिए 250 रुपये।
- इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.rrc-wr.com पर अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising