जारी हुए पश्‍च‍िम बंगाल बोर्ड 12वीं के नतीजे, शुभम मंडल, राजश्री बर्मन ने किया टॉप

Monday, May 27, 2019 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से ली गई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम आज जारी जारी कर दिए गए है। इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में राजश्री बर्मन,शुभम मंडल ने 98.99 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है, वहीं 12वीं में कुल 86.02 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।टॉप-10 मेरिट में कुल 137 स्टूडेंट्स शामिल हैं।

वहीं ओवरऑल टॉपर सौगात दास रही, जिन्‍होंने 694/700 (99.14%) प्राप्‍त किया है। सबसे अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले जिलों में मेडिनीपुर जिला सबसे आगे रहा। मेडिनीपुर जिला का पास प्रतिशत 96.01% रहा। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि परीक्षा के परिणाम 27 मई यानि आज 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोष‍ित किए जाएंगे। इस बार परीक्षा में कुल 8,16,243 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। पश्चिम बंगाल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

पिछले साल 8 जून को 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित किए गए थे, इसमें कुल 83.75 फीसदी छात्र पास हुए थे। गौरतलब है कि पश्च‍िम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 21 मई को 10वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए थे। परीक्षा में ईस्ट मिदनापुर जिला के छात्रों ने 96.01 परसेंट के साथ सर्वाधिक स्कोर हासिल किया।  परीक्षा में सौगता दास ने 99.14 फीसदी अंक हासिल कर पूरे बंगाल में टॉप किया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट पर wbbse.org या फिर wbresults.nic.in जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising