WB Police :एक्साइज़ कांस्टेबल पद के लिये हुई प्री परीक्षा का परिणाम घोषित, लिंक से करें चेक

Friday, Apr 17, 2020 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से  एक्साइज कॉन्स्टेबल (लेडी एक्साइज कॉन्स्टेबल ) के पद पर आयोजित होने वाली प्रीलिम्स लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने नोटिफिकेशन जारी के जानकारी दी। 

इसके मुताबिक  सरकार के अधीनस्थ उत्पाद शुल्क सेवा में एक्साइज कांस्टेबल (लेडी एक्साइज कांस्टेबल सहित) के पद पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। 

बता दें कि सेलेक्टड उम्मीदवारों को अब पीएमटी और पीईटी परीक्षा में शामिल होना होगा। हालांकि इन परीक्षाओं की तारीख, एग्जाम सेंटर और टाइम सहित अन्य जरूरी जानकारी जल्द ही दी जाएगी। वहीं बता दें कि जो उम्मीदवार पीएमटी और पीईटी में सफल होंगे वो फिर, साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा में शामिल होंगे।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

Riya bawa

Advertising