WBHRB Recruitment 2021: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य बोर्ड ने 8634 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 02:12 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड ने 8634 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती ड्राइव के जरिए WBHRB स्टॉफ नर्स, मेडिकल ऑफिसर स्पेशलिस्ट, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wbhrb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर पद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरू होने की तिथि के साथ आखिरी तारीख अलग-अलग है।
स्टाफ नर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 17 मार्च 2021 से होगी। वहीं आखिरी तारीख 26 मार्च, 2021 होगी। इसी तरह मेडिकल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत-12 मार्च, 2021 से होगी और 20 मार्च तक चलेगी। वहीं, अन्य पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
स्टाफ नर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआती तिथि- 17 मार्च 2021
स्टाफ नर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2021
मेडिकल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआती तिथि- 12 मार्च, 2021
मेडिकल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 मार्च, 2021
जीडीएमओ के लिए शुरूआती तिथि- 12 मार्च 2021
जीडीएमओ के लिए अंतिम तिथि- 20 मार्च, 2021
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 8634
स्टाफ नर्स के लिए पदों की संख्या- 6114
मेडिकल ऑफिसर के लिए कुल पदों की संख्या- 1313
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिरस के लिए कुल पदों की संख्या- 1207
आयुसीमा
स्टाफ नर्स: अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता
स्टॉफ नर्स: उम्मीदवार के पास किसी भी मानय्ता प्राप्त संस्थान से बीएससी या फिर जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में बेसिग नर्सिंग होनी चाहिए।
मेडिकल ऑफिसर: उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है।
जीडीएमओ: उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए।