पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने एसोचैम की शिक्षा रिपोर्ट जारी की

Thursday, Jul 12, 2018 - 05:00 PM (IST)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के शरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि स्कूल स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार का ध्यान बढ़ा है।  ‘एसोचैम एडुमीट 2018’ में त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार नए तरीकों को विकसित करने और एक पारितंत्र बनाने के इरादे से स्कूल पाठ्यक्रम , शिक्षकों के कौशल जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रही है।

 

त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके लिए एक रूपरेखा तैयार करने पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि स्कूल स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर दोनों सरकार के ध्यान और निजी भागीदारी में इजाफा हुआ है। त्रिपाठी ने इस अवसर पर एसोचैम की शिक्षा रिपोर्ट भी जारी की।    
 

Sonia Goswami

Advertising