WBJEE Counselling 2020: दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Friday, Sep 25, 2020 - 10:41 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से काउंसलिंग के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल  जारी कर दिया है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर WBJEE राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन ने WBJEE सेकेंड राउंड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। 

फीस जमा करने की तारीख
फीस जमा करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर है। चयनित उम्मीदवारों को अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी।

ये है सीटें
हर राउंड में नए पंजीकरण के साथ कुल तीन राउंड की काउंसलिंग होगी। WBJEE काउंसलिंग के माध्यम से राज्य भर के 116 कॉलेजों में इंजीनियरिंग की कुल 33,011 सीटें भरी जाएंगी।

एेसे करें चेक
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं. 
इसके बाद “New Candidate Registration” पर क्लिक करें और WBJEE काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करें. 
अब अपने पसंद का कॉलेज और कोर्स चुनें. 
इसके बाद स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
भविष्य के लिए आप अपने पास प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising