लॉकडाउन के बाद डब्ल्यूबीजेईई 2020 रिजल्ट होगा जारी, लिंक से करें चेक

Friday, Apr 03, 2020 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्ली : वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई 2020) का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना जताई जा रही है। देशभर  में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब सीबीएसई, आईसीएसई समेत अन्य परीक्षाएं पहले ही स्थगित कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल, 2020 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। 

 

पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले को लेकर 2 फरवरी को आयोजित हुई इस परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे। WBJEE प्रवेश परीक्षा के जरिए राज्य की यूनिवर्सिटी, कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस्ड इंस्टीट्यूट्स में  इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, फॉर्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्सेज में दाखिला मिलता है। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising