WBJEE Result 2020: डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा का परिणाम घोषित, लिंक से करें चेक

Friday, Aug 07, 2020 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली- पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से डब्ल्यूबीजेईई 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार परीक्षा में उत्तरी दिनाजपुर के सुरदीप दास को पहली रैंक मिली है, वहीं शुभम घोष ने दूसरी और श्रीमांती डे ने तीसरी रैंक पाई है। परिणाम बोर्ड कार्यालय में राज्य शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा।

इस प्रवेश परीक्षा में कुल करीब 01 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड में कराई गई थी। इस बार डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा परिणामों की घोषणा में देरी उच्चतर माध्यमिक परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया के कारण हुई थी। पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल 17 जुलाई को WBBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। इस साल काउंसलिंग सत्र सितंबर में आयोजित किया जा सकता है और सुत्रों के मुताबिक क्लासेस अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट wbjeeb.nic.in  पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising