WBJEE- संयुक्त प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग के लिए आज से पंजीकरण शुरु, देखें डिटेल

Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार WBJEE काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरु हो सकती है।

क्या है WBJEE
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक स्टेट लेवल की एंट्रेंस परीक्षा है, जो पश्चिम बंगाल में सरकारी और सेल्फ- फाइनेंस्ड संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

बता दें कि बोर्ड ने WBJEE की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आर्किटेक्चर और JEE (M) के उम्मीदवारों के लिए सीटों को छोड़कर विभिन्न कोर्स में एडमिशमन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। हर साल WBJEE परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित किया गया था। परीक्षा में दो पेपर थे - पेपर I में मैथमेटिक्स के टॉपिक्स को कवर किया गया था और पेपर II में फिजिक्स और केमिस्ट्री के टॉपिक से सवाल पूछे गए थे।

एेसे करें चेक
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है।

Riya bawa

Advertising