WBBSE Result 2019: वेस्ट बंगाल 10वीं के नतीजे जारी, 86.07% छात्र हुए पास

Tuesday, May 21, 2019 - 12:40 PM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 10वीं की परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। इस बार परीक्षा में 86.07 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। ईस्ट मिदनापुर का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। यहां 96.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं। कोलकाता  92.13 फीसदी रिजल्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहा। परीक्षा में मोहम्मदपुर देशप्राण विद्यापीठ के रहने वाले सौगात दास ने 694 अंक हासिल कर पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है।

बता दें कि इस बार छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद ही अपने स्कूलों से मार्कशीट ले सकते हैं। पिछले वर्ष डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं में 85.49 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 98.4% अंकों के साथ कूच बेहर की संजीवनी देबनाथ ने टॉप किया। इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10 वीं के एग्जाम में 10 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा 12 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी। बीते साल रिजल्ट 6 जून को घोषित किया गया था। इस साल परिणाम 15 दिन पहले ही घोषित किया गया है।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising