देश की सेवा करना चाहता है CBSE टॉपर नकुल

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड के 12वीं नतीजों में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर के छात्र नकुल गुप्ता भी 99.4 फीसद अंक हासिल कर ऑल ओवर इंडिया में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान बनाकर टॉपर रहे हैं। नकुल गुप्ता सिविल सर्विस चुनकर इंडियन फोरेस्ट सर्विस में जाना चाहते हैं। ऑल ओवर इंडिया में स्थान बनाने पर इसका श्रेय माता-पिता और टीचर को देते हैं।

नकुल ने अंग्रेजी व हिन्दी में सौ अंक जबकि पॉलिटीकल साइंस, मैथ्स एवं इकॉनोमिक्स सभी में 99 अंक हासिल किए हैं। माता शिखा गुप्ता गृहणी और पिता रवि प्रकाश गुप्ता बिजनेस मैन हैं। नकुल प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की पढ़ाई करते हैं और बिना किसी कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की है। उनका मानना है कि कोचिंग से अधिक सेल्फ स्टडी पर ध्यान देते थे, और क्लास में कराए जाने वाले वर्क पर पूरा फोकस करते थे। उनके माता-पिता और टीचर ने उनका पूरा सहयोग किया। माता-पिता ने कभी भी उन्हें पढ़ाई के लिए अधिक दबाव नहीं बनाया। उनके पिता का कहना है कि नकुल स्वयं ही पढ़ाई को लेकर गंभीर था, वह सुबह उठकर अधिक पढ़ाई करता था। नकुल बताते हैं कि उन्हें किताब पढऩा अच्छा लगता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News