नकल रोकने के लिए सीसीटीवी के साथ लगाया जाएगा वायस रेकार्डिंग सिस्टम:शर्मा

Sunday, Sep 16, 2018 - 11:36 AM (IST)

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की बोर्ड परीक्षओं में चल रही नकल की ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया है। शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के आने के पहले चल रही नकल की ठेकेदारी प्रथा के कारण नेपाल, बांगलादेश एवं अरब देशों के विद्यार्थी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए आते थे, अब राज्य सरकार ने परीक्षाओं को नकलविहीन कर नकल की ठेकेदारी प्रथा को कुचल दिया है।   

उन्होंने बताया कि इस बार से प्राइवेट विद्यार्थियों के फार्म राजकीय इण्टर कालेजों से ही भरे जा रहे हैं। नकल व्यवस्था में अंकुश लगाने तथा परीक्षा से ठेकेदारी प्रथा समाप्त हो जाने के कारण इस बार अभी तक कुल 92,384 परीक्षा फार्म ही पंजीकृत हुए हैं जबकि पिछले वर्ष यह संया एक लाख 81 हजार थी।  उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालय जहां पर पढ़ाई नही होती थी तथा नकल कराने के कारण ही चल रहे थे उन्हें परीक्षा केन्द्र नही बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार परीक्षा कक्ष में आगे और पीछे सीसीटीवी लगाए जाएंगे साथ ही वायस रेकार्डिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। 

bharti

Advertising