छात्रों की संख्या कम होने पर बंद होगा वोकेशनल कोर्स

Thursday, Jan 19, 2017 - 04:12 PM (IST)

नई दि्ल्ली : प्रदेश के जिन स्कूलों में वोकेशनल कोर्स में छात्रों की संख्या कम होगी, उन स्कूलों में विभाग उक्त कोर्स बंद कर सकता है। सूत्रों की मानें तो इस दौरान यदि एक ट्रेड में 10 से कम छात्र हैं तो ऐसे में वहां वोकेशनल कोर्स बंद किए जा सकते हैं। हालांकि नियमों के तहत वोकेशनल कोर्स में एक बैच में कम से कम 25 छात्र अनिवार्य हैं लेकिन पहाड़ी राज्य और कठिन भूगौलिक परिस्थितियों के चलते हिमाचल में राष्ट्रीय कौशल परिषद ने छूट देते हुए इस कोर्स में न्यूनतम छात्र संख्या 10 तय की है बावजूद इसके इस समय कई स्कूलों में 10 से कम छात्र भी कोर्स कर रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग ने सभी प्रधानाचार्यों और वोकेशनल प्रदाता कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि छात्रों की संख्या कम से कम 10 सुनिश्चित की जाए अन्यथा शर्त पूरी न करने वाले स्कूलों में ये कोर्स बंद किए जाएंगे। गौरतलब है कि प्रदेश भर के 9 से अधिक स्कूलों में इस समय 11 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्य में करीब 2000 वोकेशनल ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं।

Advertising