10वीं पास के लिए इस विभाग में होनी है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली : वडोदरा नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर, तकनीशियन, फार्मासिस्ट एवं अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती  के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
10 वीं + फीमेल हेल्थ वर्कर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स / 12 वीं + कंप्यूटर सर्टिफिकेट + मल्टी-पर्पज़ हेल्थ वर्कर बेसिक कोर्स / स्नातक डिग्री + डिप्लोमा (लैब तकनीशियन) / एमएलटी कोर्स / डिग्री (फार्मेसी) / डिप्लोमा (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) / बी.एससी. (नर्सिंग) / ऑक्सीलियरी मिडवाइफ / फीमेल हेल्थ वर्कर के पद पर कार्य करने का 10 साल का एक्सपीरियंस / स्नातक डिग्री (साइंस) + एक्स-रे ट्रेनिंग कोर्स / एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा + गुजराती / हिंदी भाषा का ज्ञान 
पद विवरण 
मेडिकल ऑफिसर  
ग्येन्कोलॉजिस्ट 
पेडियाट्रिशियन 
लैब तकनीशियन  
फार्मासिस्ट  
फीमेल हेल्थ वर्कर  
मल्टी-पर्पज़ हेल्थ वर्कर  
स्टाफ नर्स  
एक्स-रे तकनीशियन 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
10 अप्रैल 2018
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 35 -40 वर्ष के बीच होनी चाहिए 
सैलरी
मेडिकल ऑफिसर  - 53,100-1,67,800 /- रुपये
ग्येन्कोलॉजिस्ट  - 67,700-2,08,700 /- रुपये
पेडियाट्रिशियन  - 67,700-2,08,700 /- रुपये
लैब तकनीशियन  - 31,340 (5 साल तक) / 29,200-92,300 (5 साल के बाद) /- रुपये
फार्मासिस्ट  - 31,340 (5 साल तक) / 29,200-92,300 (5 साल के बाद) /- रुपये
फीमेल हेल्थ वर्कर  - 19,950 (5 साल तक) / 19,900-63,200 (5 साल के बाद) /- रुपये
मल्टी-पर्पज़ हेल्थ वर्कर  - 19,950 (5 साल तक) / 19,900-63,200 (5 साल के बाद) /- रुपये
स्टाफ नर्स  - 19,950 (5 साल तक) / 19,900-63,200 (5 साल के बाद) /- रुपये
एक्स-रे तकनीशियन  - 38,090 (5 साल तक) / 35,400-1,12,400 (5 साल के बाद) /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट vmc.gov.in  के माध्यम से 10 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News