VITEEE Result 2021:  VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Saturday, Jun 12, 2021 - 01:49 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्‍जाम का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2021 में भाग लिया है, वे अपना परिणाम वीआईटी की आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से परिणाम देख सकते हैं। 

VITEEE Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट - vit.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'VITEEE 2021 - Result' लिंक पर क्लिक करें। 
  • नए पेज के खुलने पर मांगी गई जानकारी भरें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा दर्ज कर सब्मिट करें
  • रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।


इंजीनियरिंग बैचलर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी VITEEE परीक्षा पास करनी पड़ती है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए वीआईटीईईई परीक्षा 28, 29 और 31 मई, 2021 को ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टेड मोड में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें परिणाम

rajesh kumar

Advertising