जामिया के प्रोफेसर को मिली ब्रिटेन विवि की विजिटिंग फेलोशिप

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया के साइकालजी विभाग के प्रो. नवेद इकबाल को ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय के ग्लोबल चैलेंजेस रिसर्च फंड (जीसीआरएफ) विजिटिंग फेलोशिप के लिए चुना गया है। इसके तहत विकासशील देशों के सामने पेश आ रही चुनौतियों के हल ढूंढे जाते हैं। इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित होती है जिसके बाद प्रो. इकबाल के प्रस्ताव, ‘सपोर्ट फॉर स्ट्रीट चिल्ड्रन इन डेहली’ को इस फेलोशिप के लिए चुना गया। वह दिल्ली के स्ट्रीट चिल्ड्रन को पेश आ रही समस्याओं और उनके लिए मौजूदा समर्थन व्यवस्था पर काम करेंगे। इस फेलोशिप के अलावा प्रो. इकबाल कई दीगर इंटरनेशनल रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं।

इनमें जर्मनी के सारलैंड यूनिवसर्टी के साथ इंडो-जर्मन, यूजीसी-डीएएडी: अनुसंधान परियोजना और शास्त्री रिसर्च ग्रांट्स (एसआरजी) के तहत कनाडा की वाटरलू यूनिवसर्टी के साथ एक संयुक्त इंडो-कैनेडियन प्रोजेक्ट शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News